नागपुर : मुस्लिम यूथ लीग नागपुर (महाराष्ट्र) द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जुबैर खान के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया मुस्लिम यूथ लीग की मांग गया. ज्ञापन में फ्रांस में फ्रांस के राष्ट्रपति के समर्थन से लगातार अपमानजनक कार्टून के माध्यम से पैगंबर मोहम्मद की शान में अपमान किया जा रहा हैं.
फ्रांस सरकार की इस इस्लाम विरोधी मानसिकता का मुस्लिम यूथ लीग कड़ा विरोध करती हैं व भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री भारत के गुजारिश करते है कि फ्रांस सरकार द्वारा मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले रवैये के खिलाफ मजबूत तरीके से राजनयिक स्तर पर विरोध दर्ज किया जाए.
प्रतिनिधि मंडल में मुस्लिम यूथ लीग केराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जुबैर खान, डॉ. मोहम्मद ज़ाकिर, फिरोज़ खान, अरबाज खान, शहीद अंसारी, जावेद खान, शाहनवाज़ रज़ा व अन्य मौजूद थे.