मुंबई : मराठी और हिंदी फिल्मों के वरिष्ठ कलाकार रवि पटवर्धन का निधन हो गया है। रविवार सुबह एक्टर ने आखिरी सांस ली। खबरों की मानें तो शनिवार शाम से ही रवि पटवर्धन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया गया। हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद की एक्टर की तबीयत में कोई सुधार नहीं आया जिसका बाद आज उनका निधन हो गया।
फिल्मों और टीवी सीरियलों में अधिकतर दादाजी का किरदार निभाने वाले रवि पटवर्धन ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों और 150 से ज्यादा नाटकों में काम किया था।
रवि पटवर्धन का जन्म 06 सितंबर 1937 को हुआ था। वह अपने दमदार अभिनय और आकर्षित कर लेने वाले डायलॉग स्टाइल के लिए जाने जाते थे। मुख्यरूप से मराठी फिल्मों में सक्रिय रहे रवि पटवर्धन के निधन की खबर से उनके सभी चाहनेवाले दुखी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।