गोंदिया : आज राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन, गोंदिया में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के समक्ष गोंदिया ग्रामीण क्षेत्र के अनेक युवाओं ने राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। पूर्व विधायक श्री जैन ने सभी का स्वागत पक्ष का दुप्पटा पहनाकर व पुष्पगुच्छ से किया।
इस अवसर पर तालुका अध्यक्ष छोटुभाऊ पटले, विद्यार्थी अध्यक्ष केतन तुरकर, नानु मुदलियार, डाॅ. प्रदीप रोकडे, आरजु मेश्राम, महेन्द्र बघेले, सुनील पटले, शैलेश वासनिक व अन्य उपस्थित थे।
आज प्रवेश करने वालो में ग्राम किन्ही के सर्वश्री सागर रामकिशोर मुलतानी, राजा हेमराजपुरी मुलतानी, विशाल मानिक डाहाट, कृष्णा नानाजी कहनावत, डांगोरली के संदिप ओमकार दसरे, पिपरटोला के कपुर हेमराज देशमुख, गिरोला के रामेश्वर धनलाल फुलबांधे का समावेश है।