गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी जानकारी
नागपुर : गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के कार्य नई पीढ़ी को प्रेरणादायी साबित हो सकते हैं. इसलिए उनके जीवन पर वेबसिरीज बनाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में देशमुख के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से भेंट कर वेबसीरीज के लिए निधि की मांग की. उपमुख्यमंत्री ने निधि देने का आश्वान दिया.
प्रतिनिधिमंडल में वेरुलकर गुरुजी, भास्कर विधे, गुहाड़े महाराज, अरविंद कालमेघ, डाॅ. नरेंद्र तरार, रवि डावले, रामेश्वर बघरट, राजदत्त मायालु का समावेश था. विदर्भ के लगभग 36 विधायक तथा सांसदों ने उक्त मांग का पत्र राज्य सरकार को सौंपा है.
इस संदर्भ में देशमुख ने सूचना व प्रसारण विभाग के संचालक आंबेकर व उनके सहयोगियों के साथ बैठक की. बैठक में तय किया गया कि वर्तमान दौर में फिल्म से अच्छा प्रतिसाद वेबसीरीज को मिल रहा है. इसलिए वेबसीरीज बनाने का निर्णय लिया गया.