नागपुर : कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार का निषेध करते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के आवास के सामने प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून रद्द करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ दिया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार नए कृषि कानून के माध्यम से देश में महंगाई लादने जा रही है। किसानों को बड़े पूंजीपतियों व कॉरपोरेट्स के हवाले किया जा रहा है। किसानों के आंदोलन के बाद भी सरकार दबाव की नीति अपनाए हुए हैं। केंद्र सरकार के विरोध में आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी गई। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को प्रताप नगर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया।
प्रदर्शन में प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव श्रीनिवासन नालमवार, महासचिव अजित सिंह, इरशाद शेख, तनवीर विद्रोही, धीरज पांडे, राहुल सीरिया, नेहा निकोसे, केतन रेवतकर, प्रणित जांभले, आसिफ शेख, पीयूष वाकोडीकर, अनुराग भोयर, अक्षय हेटे, विश्वजीत कोवासे शामिल थे।