यीशु मसीहा के जन्मदिन की खुशियां मनाई
नागपुर : नगर में शुक्रवार को ईसाई समाज द्वारा ईसा मसीह का जन्म दिन ‘क्रिसमस’ सादगी से मनाया जाएगा. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से रात 12 बजे तारीख बदलती है. अतः गुरुवार को रात 12 बजे यीशु मसीह के जन्मदिन की खुशियां मनाई गईं. क्रिसमस निमित्त नगर के गिरजाघरों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है.
एसएफएस चर्च, कामठी रोड, सदर स्थित बिशप काटन चर्च, सेंट एंथोनी चर्च, अजनी व अन्य चर्चों को विद्युत मालाओं से सजाया गया है. चर्च परिसरों में ईसा मसीह के जन्मदिन पर आधारित झांकियों का निर्माण किया गया है. क्रिश्चियन बांधवों में क्रिसमस पर्व पर उत्साह का वातावरण है.