नई दिल्ली : कोरोना लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहें हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को कोरोना की रोकथाम के लिए फेल बताया है। लॉकडाउन के बावजूद देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, 21 दिनों में कोरोना की लड़ाई जीती जाएगी। लॉकडाउन के साथ 60 दिन हो गए, लेकिन भारत पहला देश है जो मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन बंद कर रहा है।