कुल 1140 पॉजिटिव; 11 पुलिसकर्मियों की मौत
मुंबई- महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर पुलिसवालों पर देखने को मिल रहा है। यहां 1140 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसकी चपेट में आकर शनिवार को 32 वर्षीय पुलिसकर्मी अमोल कुलकर्णी की मौत हो गई है। कोरोनावायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले ये सबसे कम उम्र के पुलिसकर्मी हैं। हालांकि, कुल संक्रमितों में से 268 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।
मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया है कि असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर अमोल कुलकर्णी की मौत उनके घर पर ही हुई है। मुंबई पुलिस का कहना है शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट आने से पहले इस अधिकारी की मौत अपने घर के बाथरूम में हो गई। पुलिस अधिकारी का शव उनके बाथरूम से बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इनका टेस्ट 13 मई को किया गया था।