- Breaking News, विदर्भ

स्व. मनोहरभाई पटेल का जयंती समारोह कल, मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान कर किया जाएगा सम्मान।

 

स्व. मनोहरभाई पटेल का जयंती समारोह कल, मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान कर किया जाएगा सम्मान।

गोंदिया:- शिक्षा महर्षि स्व. मनोहरभाई पटेल जी की पावन जयंती के अवसर पर ९ फरवरी मंगलवार को स्वर्ण पदक वितरण समारोह एन. एम.डी. कॉलेज ऑडिटोरियम गोंदिया में सुबह ११:३० बजे आयोजित किया गया है।
समारोह का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी के हस्ते तथा सांसद श्री प्रफुल पटेल की अध्यक्षता में किया जाएगा। समारोह में प्रमुख रूप से काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, राज्य के गृहमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री अनिल देशमुख एवं गोंदिया-भंडारा के मान्यवर अतिथि उपस्थित रहेंगे।


प्रतिवर्षानुसार आयोजित इस समारोह में गोंदिया-भंडारा जिलों के चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों के शुभ हाथोंसे स्वर्णपदक व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष गोंदिया व भंडारा जिले के जिन छात्रों का चयन स्वर्ण पदक हेतु किया गया है उनमें एसएससी में सर्वाधिक अंक प्राप्त गुजराती नॅशनल हाइस्कूल की छात्रा कु. आस्था अनिलकुमार बिसेन एवं कु. निष्ठा राजेश सिंह, एचएससी में. जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्रा कु. श्रिया ओमप्रकाश रहांगडाले (भिवरामजी विद्यालय, वडेगाव तिरोड) तथा कु. ट्विंकल संजय उके (आर.जे. लोहिया विद्यालय, सौंदड़), एचएसएससीमें प्रथम कु. अदिति प्रेमकुमार भकवर्ती (एसएम पटेल ज्यु. कॉलेज गोंदिया) एवं जयेश पुरन रोचवानी (विवेक मंदिर ज्यु. कॉलेज), बीए में प्रथम कु. पुष्पा ज्ञानसिंह लिल्हारे (एसएस गर्ल्स कॉलेज गोंदिया), बीकॉम में प्रथम कु. रिया गोवर्धन नोतानी (एनएम कॉलेज गोंदिया), बीएससी में प्रथम कु. साक्षी शैलेन्द्र प्रसाद ( डीबी साइंस कॉलेज), बीई में प्रथम अनिकेत दिलीप खंडारे (एमआयईटी गोंदिया), तथा भंडार जिले से एसएससी में कु. ऋतुजा जागेश्वर वाघाये (नूतन कन्या विद्यालय भंडारा), एचएसएससी में कु. पूजा अश्विन मेहता (नूतन कन्या कनिष्ठ महाविद्यालय), बी.एम. में कु. भाग्यश्री घनश्याम बोरकर ( एनजे पटेल कॉलेज मोहाडी), बी.कॉम. में कु. रोशनी पिंजानी (एसएन मोर. कॉलेज तुमसर), बीएससी में कु. रुपाली प्रदीप बुरडे (जेएम पटेल कॉलेज भंडारा), बीई में कु. श्वेता अनिल पडोले (मनोहरभाई पटेल इंसिय ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भंडारा) इन मेधावी विद्यार्थियों का समावेश है।
समारोह में नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने की गुजारिश श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवाणी मंडल, मनोहरभाई स्मृति पटेल समिति, एकेडमी व गोंदिया शिक्षण संस्था की ओर से श्रीमती वर्षाताई पटेल , पूर्व विधायक हरिहरभाई पटेल व राजेन्द्र जैन ने की है। कोरोना काल को देखते हुए शासन द्वारा निर्धारित नियमों का करने की अपील भी समारोह में उपस्थित रहनेवाले सभी से नागरिकों से की गई है।

मनोहरभाई पटेल का जयंती समारोह कल, मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान कर किया जाएगा सम्मान।

गोंदिया:- शिक्षा महर्षि स्व. मनोहरभाई पटेल जी की पावन जयंती के अवसर पर ९ फरवरी मंगलवार को स्वर्ण पदक वितरण समारोह एन. एम.डी. कॉलेज ऑडिटोरियम गोंदिया में सुबह ११:३० बजे आयोजित किया गया है।
समारोह का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी के हस्ते तथा सांसद श्री प्रफुल पटेल की अध्यक्षता में किया जाएगा। समारोह में प्रमुख रूप से काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, राज्य के गृहमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री अनिल देशमुख एवं गोंदिया-भंडारा के मान्यवर अतिथि उपस्थित रहेंगे।
प्रतिवर्षानुसार आयोजित इस समारोह में गोंदिया-भंडारा जिलों के चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों के शुभ हाथोंसे स्वर्णपदक व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष गोंदिया व भंडारा जिले के जिन छात्रों का चयन स्वर्ण पदक हेतु किया गया है उनमें एसएससी में सर्वाधिक अंक प्राप्त गुजराती नॅशनल हाइस्कूल की छात्रा कु. आस्था अनिलकुमार बिसेन एवं कु. निष्ठा राजेश सिंह, एचएससी में. जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्रा कु. श्रिया ओमप्रकाश रहांगडाले (भिवरामजी विद्यालय, वडेगाव तिरोड) तथा कु. ट्विंकल संजय उके (आर.जे. लोहिया विद्यालय, सौंदड़), एचएसएससीमें प्रथम कु. अदिति प्रेमकुमार भकवर्ती (एसएम पटेल ज्यु. कॉलेज गोंदिया) एवं जयेश पुरन रोचवानी (विवेक मंदिर ज्यु. कॉलेज), बीए में प्रथम कु. पुष्पा ज्ञानसिंह लिल्हारे (एसएस गर्ल्स कॉलेज गोंदिया), बीकॉम में प्रथम कु. रिया गोवर्धन नोतानी (एनएम कॉलेज गोंदिया), बीएससी में प्रथम कु. साक्षी शैलेन्द्र प्रसाद ( डीबी साइंस कॉलेज), बीई में प्रथम अनिकेत दिलीप खंडारे (एमआयईटी गोंदिया), तथा भंडार जिले से एसएससी में कु. ऋतुजा जागेश्वर वाघाये (नूतन कन्या विद्यालय भंडारा), एचएसएससी में कु. पूजा अश्विन मेहता (नूतन कन्या कनिष्ठ महाविद्यालय), बी.एम. में कु. भाग्यश्री घनश्याम बोरकर ( एनजे पटेल कॉलेज मोहाडी), बी.कॉम. में कु. रोशनी पिंजानी (एसएन मोर. कॉलेज तुमसर), बीएससी में कु. रुपाली प्रदीप बुरडे (जेएम पटेल कॉलेज भंडारा), बीई में कु. श्वेता अनिल पडोले (मनोहरभाई पटेल इंसिय ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भंडारा) इन मेधावी विद्यार्थियों का समावेश है।
समारोह में नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने की गुजारिश श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवाणी मंडल, मनोहरभाई स्मृति पटेल समिति, एकेडमी व गोंदिया शिक्षण संस्था की ओर से श्रीमती वर्षाताई पटेल , पूर्व विधायक हरिहरभाई पटेल व राजेन्द्र जैन ने की है। कोरोना काल को देखते हुए शासन द्वारा निर्धारित नियमों का करने की अपील भी समारोह में उपस्थित रहनेवाले सभी से नागरिकों से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *