नागपुर:- सनातन धर्म संस्कार सेवा संस्थान द्वारा संघर्ष नगर, जयताला स्थित मिश्रा परिवार निवास स्थान पर 20 फरवरी से 27 फरवरी तक सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। जयताला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शनिवार 27 फरवरी को भव्य समापन हुआ।
भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, मध्यप्रदेश के पंडित श्री गिरिजा प्रसाद शुक्ला महाराज के मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया।
इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। पंडित जी ने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने कहा जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है। इस सात दिवसीय भागवत कथा में आस-पास के लोगो ने आनंद उठाया। बस्ती से काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। प्रवचन के बाद उपस्थित भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया।
श्रीमद भागवत कथा का आयोजन सनातन धर्म संस्कार सेवा संस्थान के सदस्य राजबली मिश्रा, अनुराधा मिश्रा जी ने सनातन धर्म संस्कार सेवा संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति द्विवेदी जी के मार्गदर्शन में किया। मुख्य अतिथि रूप में आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की संस्थापक सचिव एवं सनातन धर्म संस्कार सेवा संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति द्विवेदी उपस्थित थी। समारोह में राजेश्वरी प्रसाद मिश्रा, श्रवण मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, खुशबू मिश्रा, डी. के. मिश्रा, मधुबाला तिवारी, विजय गौतम, श्रीकांत मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, आर्यन मिश्रा, राधिका मिश्रा, विनोद द्विवेदी, आशीष पांडेय, रामलखन पांडेय, ब्रम्हानंद शुक्ला, रामाकांत मिश्रा, रोहित तिवारी एवं समस्त मिश्रा परिवार आदि उपस्थित थे।