NBP NEWS 24.
नागपुर:- कन्हान स्थित कोयला खदान न.६ स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में महिला दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन इंद्रा कुर्मी एवं सहयोगियों द्वारा किया गया। प्रमुख उपस्थिति में “नागपुर बाजार पत्रिका” की संपादक तथा “आदर्श बहुउद्देश्यीय शिक्षण संस्था” की संस्थापक तथा सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी उपस्थित थी। अतिथि रूप पुष्पा वर्धराज पिल्ले सखी मंच अध्यक्ष नीतू तिवारी उपस्थित हुई और उन्होंने महिलाओं द्वारा किये गए कार्य की सराहना की। महिला आज मजदूरी करने से लेकर अंतरिक्ष तक अपना नाम रोशन किया है। राष्ट्रमाता राजमाता जिजाऊ की प्रतिमा पर अतिथियो द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य करने वाले बच्चो को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। ममता दास इन्होंने एक सुंदर सा गीत प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। एडवोकेट जोशिला उके ने मंच संचालन किया। आभार प्रदर्शन इंद्रा कुर्मी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शुभांगी घोघले, नीतू तिवारी,ममता दास, वैशाली बेलनकर,वैशाली खंडार,सुषमा मस्के, शारदा शेन्डे,,कुन्दा मोटघरे, सुल्ताना बानो,निशा पाली,अनिता चौधरी, सुनीता पाल, रीता ताई,अभिलाषा जाधव, अर्पणा गजभिये, सुनीता यादव, बबिता तिवारी,नैना सिंह,ममता अग्निहोत्री वैशाली थोरात , उषा पोटभरे ,मनीषा चिखले आदि महिलाएं उपस्थित हुई।