NBP NEWS 24,
17 MARCH 2021.
नागपुर : कोरोना की वजह से देशभर में पिछले मार्च को लॉकडाउन लगा थाा। लेकिन इस लॉकडाउन का साइड इफेक्ट अब देखने को मिल रहा है नागपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जो पेशे से शिक्षक था लेकिन अब वह गांजा तस्कर बन गया है इसकी वजह लॉकडाउन बताई गई है गिरफ्तार किया गया शिक्षक शिवशंकर इस्समपल्ली है। जो लॉक डाउन से पहले शिक्षक हुआ करता था और छात्रों को निजी स्कूल में पढ़ाता था। लेकिन लॉकडाउन की वजह से स्कूल ने शिक्षक को निकाल दिया ऐसे में शिक्षक ने गाजा तस्करी का कारोबार शुरू कर लिया।
इस बिच नागपुर पुलिस को ख़ुफ़िया जानकारी मिली जिसके बाद यह शिक्षक धरा गया और उसके पास से 91 किलो गाजा जब्त किया। शिक्षक ये गाड़ी हैद्राबाद से लेकर दिल्ली जा रहा था लेकिन नागपुर पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए 91 किलो गांजे की कीमत 1300000 रूपये है जबकि पुलिस ने कुल 18 लाख का माल इस शिक्षक के पास से जब्त किया है। हालांकि पुलिस गिरफ्तार शिक्षक से और भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह इस तस्करी के धंधे में कैसे आया और इसका रैकेट है।