चंद्रपूर : नौतपा के तीसरे दिन भी चंद्रपुर जिले में आसमान से आग बरस रही है।
निरंतर तीन-चार दिनों से बढ़ता पारा मंगलवार सुबह तक बढ़ता रहा जो शाम होते होते बद्रीले मौसम के कारण अधिकतम 45.2 तथा न्यूनतम 26.5 पर आकर लुढ़क गया। दोपहर में जिले के अनेक शहरों की सड़कें वीरानी हो गई थी।
कोरोना के कारण लॉकडाउन होने के बाद भी लोग लापरवाही से सड़कों पर घूम रहे। प्रशासन अनेकों पर कार्यवाही भी करता रहा लेकिन मंगलवार को इस कड़ी धूप के कारण सड़क पर निकलने की किसी की हिम्मत होती दिखाई नहीं दी मौसम विभाग ने आने वाले लू की लहर के चलते जोखिम भरे होने की संभावना जताई है।
28 मई तक लू की लहर रहने का अनुमान है शहर का तापमान दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है बीते वर्ष यह दुनिया में दूसरे व तीसरे स्थान पर रिकॉर्ड किया गया था। इस बीच इस ग्रीष्म काल में भी पारा 49 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है फिलहाल नौतपा शुरू है। ऐसे में मौसम विभाग ने 2 दिन पूर्वी भीषण गर्मी की चेतावनी दी थी।