नागपुर : सौतेले पिता द्वारा 8 साल की बालिका को हवस का शिकार बनाए जाने का मामला सामने आया है. अजनी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित बालिका की मां अस्पताल में काम करती है. उसे पहले पति ने छोड़ दिया है. वह 34 वर्षीय आरोपी के साथ पत्नी की तरह रहती है. बेटी भी उसके साथ रहती है. वह दिन अथवा रात की ड्यूटी लगने से अक्सर घर से बाहर रहती है. पीड़ित बालिका दादा के साथ घर में रहती है.
बालिका के अकेले होने का लाभ उठाकर नराधम उसे हवस का शिकार बनाने लगा. 28 जनवरी से यह कृत्य चल रहा था. विरोध करने पर स्नेह करने का झांसा देकर चुप करा देता था. मां के आरोपी के साथ रहने से बालिका मां से भी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. उसने रिश्तेदार महिला को आपबीती बताई. वह बालिका को लेकर गुरुवार को अजनी थाने पहुंची. पुलिस ने तत्काल बलात्कार तथा पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.