पुलिस ने जनजागृती के लिए निकाला रुट मार्च
नागपुर : नागपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण अब तक के सब रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हर रोज नये-नये रिकॉर्ड बना रहा है। यही कारण है कि शहर में कोरोना की चेन को तोड़ने और जनजागृति पैदा करने के लिए पुलिस अब सड़क पर उतर कर रूट मार्च निकाल रही है। गुरुवार को परिमंडल दो अंतर्गत आने वाले सब पुलिस थाना क्षेत्रों में डीसीपी जोन 2 विनीता साहू के नेतृत्व में रूट मार्च निकाल कर जनजागृति की गईं।
सीताबर्डी से शुरू हुआ गाड़ियों का कारवां मानकापुर में जाकर थमा। इस दौरान लोगों से बिना कारण घरों से बाहरहनहीं निकलने, मास्क लगाने और प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की गई।