नईदिल्ली : लॉकडाउन में ढील के बीच भारत में कोरोना वायरस में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.65 लाख को पार कर गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7,466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 89,987 एक्टिव केस हैं, अब तक 71,105 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 4706 लोगों की जान जा चुकी है। भारत कोरोना वायरस से प्रभावित शीर्ष 10 देशों की लिस्ट में 9वं स्थान पर आ गया है। गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में सरकार लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ा सकती है।