नागपुर । नागपुर महानगर पालिका की ओर से पूर्व स्वास्थ्य समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा के संयोजन में जरीपटका के संत सतरामदास धर्मशाला, समाधि में कोविड RT-PCR जांच व टीकाकरण शिविर चलाया जा रहा है. जनसहयोग एवं संस्थाओं के सदस्यों, सेवाधारियों के सहयोग से अब तक आसपास के परिसर के हजारों नागरिक इस शिविर का लाभ ले चुके हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर महानगर के कार्यवाह अरविंद कुकड़े, सदर भाग के संघचालक अनिल भारद्वाज के साथ शिविर का जायजा लिया. वीरेंद्र कुकरेजा ने शिविर से संबंधित सविस्तार जानकारी देते हुए शिविर में दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में बताया एवं मनपा द्वारा इस शिविर में सेवा दे रहे संपूर्ण स्टाफ व जरीपटका की अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मिलाया.
अरविंद कुकड़े ने सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों व जरीपटका की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सेवाधारियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कठिन समय किया गया कार्य सरहनीय हैं. इस अवसर पर नागपुर महानगर के शहर सह शारीरिक प्रमुख संकेत गवनकर, सदर भाग के सहकार्यवाह गणेश दास, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के उपाध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा, भाजपा नेता राजेश बटवानी, वार्ड अध्यक्ष मनीष दासवाणी, जगदीश वंजानी,
सिंधु युवा फोर्स के प्रदीप बालानी, कमल मोटवानी, मुकेश साधवानी, अर्जुन गंगवानी, संजय हेमराजानी, बंटी रुचंदानी, सुनील बिखानी, किशोर केवलरामानी, हरीश मूलचंदानी, राजेश भट्ट, मुकेश चौधरी, जय साजवानी ,जतिन मेठवानी ,जीतू कृपलानी, लक्ष्मण बलवानी व जरिपटका की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।