नागपुर समाचार : तहसील थानातंर्गत चिमाबाई पेठ, बागल अखाड़े के पास आलोक माथुरकर नामक व्यक्ति ने पत्नी, लड़का, लड़की, सास और साली की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर कर ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार चिमाबाई पाचपावली फाटक के पास भिसीकर के घर में किराए से रहनेवाले आलोक माथुरकर (48) पिछले 7-8 माह से यहां पर रहता था.
उसके परिवार में पत्नी विजया (45), पुत्र साहिल (12), पुत्री परी (14) साल थे. आलोक कपड़े सिलने का काम करता था और वह आपराधिक प्रवृत्ति का था. पिछले कुछ दिनों से परिवार में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. साली अमिषा के साथ में भी कुछ प्रेम प्रकरण होने की जानकारी मिली है. इसी बात को लेकर घर में बार बार विवाद होता था.
बीती रात को भी सास के साथ में आलोक का विवाद हुआ और उसने गुस्से में आकर पहले सास लक्ष्मीबाई बोबड़े की धारदार हथियार से हत्या कर दी. उसके बाद साली अमिषा बोबड़े की भी निर्ममता से हत्या कर दी. उसके बाद दो सौ मीटर की दूरी पर अपने घर वापस आया और घर में बच्चों के खाने में जहर मिलाकर उन्हें खिला दिया.
रात में सब खाना खाकर सो गए लेकिन वे सुबह तक उठे ही नहीं. आस पास के लोगों ने देखा तो कोई बाहर नजर नहीं आया तो किसी ने घर में जाकर देखा तो सबके शव पड़े हुए दिखाई दिए और आलोक भी फांसी पर लटका मिला. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद परिसर में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार सहित कई बड़े अधिकारी पहुंच चुके थे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी. घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी.