नागपुर:- भारतीय जनता पार्टी प्रभाग क्र. 04. की ओर से विश्व योगदिन कर्यक्रम हिमालय सेलिब्रेशन लॉन में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुखता उपस्थित पूर्व नागपुर आमदार मा.आ.श्री. कृष्णा भाऊ खोपड़े, भाजपा पूर्व नागपुर अध्यक्ष श्री. संजय अवचट, महामंत्री श्री सेतरामजी सेलोकर,प्रभाग की नगरसेविका एवम लकडगंज झोन सभापति सौ.मनिषा अतकरे, नगरसेवक श्री.राजकुमार सेलोकर इस अवसर पर मा आमदार कृष्णा भाऊ खोपड़े ने कहा कि योग दैनंदिन जीवन में सभी नागरिकों जरूर करना चाहिए और कोरोना कि इस महामारी में योग का महत्व सभी ने जाना भी है. सौ मनिषा अतकरे ने कहा कि आप सभी को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत की देन योग ने आज पूरे विश्व को स्वस्थ जीवन जीने की राह सिखायी है। योग से ना सिर्फ शारीरिक लाभ मिलता है बल्कि मन को भी यह स्वस्थ रखता है।और नागरिकों से अपील की सभी लोग नियमित रूप योग करे और हिमालय सेलिब्रेशन में आज से सभी को निशुल्क योग प्रशिक्षक दिया जायेगा इसका प्राभाग 04 के सभी सन्मानिय नागरिक लाभ ले .इस कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित भाजपा प्राभाग अध्यक्ष शैलेश शाहु, सौ शिला ठाकरे, योग गुरु श्री नरेटे जी, श्री राजेन्द्र राजपूत,युवा मोर्चा मीडिया प्रमुख विकास रंहगदले, अध्यक्ष विवेक ठवकर,मोहन जी ठाकरे, नंदलाल जी बिसेन, नितिन खनते, त्रिलोकी महतो, सुशील ठाकरे, अनिल कवाले,वानखेड़े काकू,सागर पाल, सचिन बेलेकर आदी मान्यवर एवम नागरिक बड़ी संख्ये में उपस्थित थे.
Related Posts
