मुंबई : कोरोना से लड़ाई में फ्रंट पर तैनात पुलिसकर्मियों में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी तीन पुलिसवालों की संक्रमण से मौत हो गई। इसे लेकर राज्य में अब तक 25 पुलिसकर्मियों की संक्रमण से जान जा चुकी है। इनमें से 16 पुलिसवाले सिर्फ मुंबई के थे। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में 116 नए पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। इसे जोड़कर राज्य में अब कुल 2211 पुलिसवाले संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें से 1303 सिर्फ मुंबई से हैं।
43.8% पुलिसकर्मी अब तक ठीक हुए
मुंबई में संक्रमण का शिकार हुए 395 ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। वहीं पूरे राज्य में यह संख्या 970 तक पहुंच गई है। इस हिसाब से राज्य में अब तक 43.8% पुलिसवाले ठीक होकर घर जा चुके हैं। मृतकों में मुंबई के अलावा तीन नासिक पुलिस से, दो पुणे पुलिस से, दो सोलापुर पुलिस और एक-एक ठाणे पुलिस और मुंबई एटीएस से हैं।
महाराष्ट्र में अब तक 59,546 केस
अगर पूरे महाराष्ट्र में कोरोना की बात की जाए तो यहां गुरुवार तक कोरोना के कुल 59,546 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक 1982 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 18 हजार लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। मुंबई में गुरुवार को संक्रमण के 1438 नए मामले सामने आने के साथ ही महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया, जबकि इस महामारी से 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है।
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,438 नए केस
बीएमसी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में महानगर मुंबई में 1438 नये मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35,273 हो गई है। बीएमसी ने बताया कि महानगर में कोविड-19 से 38 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1135 हो गई है। नगर निकाय ने बताया कि अब तक मुंबई में 9,817 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 763 मरीज ठीक हुए हैं।