Zero Mile 02.07.2021
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय के ऑफिस सुपरीटेंडेंट श्याम सुंदर लालवानी के सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर्य विद्या सभा के पदाधिकारी उपाध्यक्ष, घनश्याम दास कुकरेजा, सचिव राजेश लालवानी, कार्यकारी सदस्य वेद प्रकाश आर्य, दयानंद आर्य कन्या विद्यालय व जूनियर कॉलेज की मुख्याधिपका, तेजेंद्र वेणुगोपाल, दयानंद माध्यमिक स्कूल की मुख्याधिपिका, श्रीमती प्रियंका पंजवानी व पूर्व प्राचार्य श्रीमती करुणा आर्य, उच्च माध्यमिक स्कूल के मुख्याध्यापक राजीव ज्ञानचंदानी, आज के सत्कार मूर्ति श्याम सुंदर लालवानी की धर्मपत्नी श्रीमती भावना व उनके सुपुत्र अभिषेक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
राजेश लालवानी ने अपने अभिभाषण में श्याम सुंदर के स्वभाव, उनकी कार्यशैली व कॉलेज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को सराहा। वेदप्रकाश आर्य ने कार्यालय प्रशासकीय कार्य के ज्ञान व व उनमें उनकी निपुणता की प्रशंसा की। तथा पूर्व प्राचार्या डॉ वंदना खुशालनी ने उनके भविष्य में सफ़लता मिलेगी ऐसी शुभकामनाएं दीं। पूर्व प्राध्यापिका दास ने उनके भविष्य में तरक्की होगी ऐसी शुभकामनाएं दीं। और सभी शिक्षकेतर प्राध्यापिकाओ ने अपना मनोगत व्यक्त किया।
प्राचार्य डॉ. श्रद्धा अनिलकुमार ने उनके समय प्रबंधन व कार्यालयीन कार्यों में शिक्षकेत्तर कर्मचारी में समन्वय कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। श्याम सुंदर लालवानी उनकी धर्मपत्नी सौ भावना व सुपुत्र अभिषेक का सम्मान आर्य विद्या सभा की और से व महाविद्यालय के स्मृति चिन्ह व उपहार देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका डॉ. रितु तिवारी व सफल आयोजन प्राचार्य डॉ. श्रद्धा अनिलकुमार के मार्गदर्शन में सभी में प्राध्यापिकाओ के पूर्ण सहयोग से संपन्न हुआ।