*राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर इकाई द्वारा भिक्षुओं को खाद्य सामग्री का वितरण कर प्रबोधन किया गया*
Mदिनाँक 5 जुलाई 2021 को दोपहर 3 बजे नागपुर टेकरी स्थित गणेश मंदिर में बिस्कुट, चिप्स ,फिंगर ,केला,चावल व मास्क का वितरण किया गया।Rmjm महाराष्ट्र की प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धारणा अवस्थी जी ने भिक्षुओं को अपनी अगली पीढ़ी को इस कार्य मे न लगाने के लिए आग्रह किया व कोरोना की तीसरी लहर के लिए सचेत रहने के लिए बल दिया।हमारी पूरी टीम के सदस्य पहले लोहापुल के पास स्थित शनिमंदिर
में गए लेकिन वहाँ पर भिक्षुको की संख्या बहुत कम थी व हमारी बात सुनने को तैयार नही थे।lockdown होने की वजह से भिक्षुओं की संख्या कम थी।वहाँ पर खाद्यसामग्री का वितरण कर पूरी टीम टेकरी स्थित गणेशमन्दिर गयी वहाँ भी भिक्षुक हमारी बात सुनने को तैयार नहीं थे वह अपनी परिस्थिति बदलने को तैयार नहीं है ।हमारी पूरी टीम उन लोगो के पास जाकर खाद्य सामग्री का वितरण कर रही थीं व उन्हें समझा रहीं थीं।उन्हें प्रत्येक दिन भोजन मुफ्त का दिया जाता हैं वहाँ पर स्थित दुकानदारदारो ने हमें बताया।इसलिए वे अब दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत नही करना चाहते लेकिन भावी पीढ़ी को पढ़ाने व आगे बढ़ाने के लिये उत्साहित है।
Rmjm नागपुर की जिला सलाहकार व साहित्यिक प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गौरी कनोजे जी, जिला मंत्री सुनीता मांजरे जी व शीला दुबे जी भी प्रबोधन किये।जिला मंत्री निशा शुक्ला जी ,अंशुल दुबे जी,सुमन शुक्ला जी, सीमा वानखेड़े जी कार्यक्रम में शामिल हुए।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की चेयरपर्सन व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी के मार्गदर्शन में यह उपक्रम लिया गया ।अम्बिका जी ने इस कार्य के लिए पूरी टीम की सराहना की।