*राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर इकाई द्वारा गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया*
आज 27 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर इकाई द्वारा गुरुपूर्णिमा उत्सव रेखा पांडे जी के निवास स्थान पर मनाया गया। इस अवसर में प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी जी ने प्रास्ताविक रखा। तत्पश्चात पण्डित श्री त्रिपाठी जी व उनकी धर्मपत्नी का सत्कार किया गया। उन्होंने गुरुपूर्णिमा का महत्व समझाया। उसके बाद कोविड काल मे निस्वार्थ भाव से , निःशुल्क टिफिन सेवा देने वाले मंदार जी सारीस तथा उनकी सहयोगी भारतीजी का भी सत्कार शाल तथा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।मन्दार जी ने छोटी छोटी हेल्थ टिप्स दिया जिसका फायदा उपस्थित सभी मातृशक्तियो ने लिया।इस अवसर पर सनशाइन संस्था द्वारा आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता गौरी कनोजे का भी सत्कार राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थीजी, जिला अध्यक्ष (साहित्यिक प्रकोष्ठ ) तथा जिला सलाहकार गौरी कनोजे जी, संगठन मंत्री भावना सिरोटिया जी, उपाध्यक्ष रेखा पांडे जी, जिला मंत्री सुनीता माँजरे जी, राज मिश्रा जी,चित्रा वनवेजी आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की चेरारपर्सन व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी ने सभी को गुरुपूर्णिमा की बधाई दी ।