- नागपुर समाचार

*दक्षता समिति की महिलाओं ने किया वृक्षारोपण*

सेवा में ,
संपादक महोदय
कृपया निम्न समाचार प्रकाशित कर अनुग्रहित करें  *दक्षता समिति की महिलाओं ने किया वृक्षारोपण*
नागपुर शहर दक्षता समिति की महिलाओने सक्करदारा स्थित दत्तात्रेय नगर पानी की टंकी के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम सक्करदारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक सत्यवान माने एवं पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत यादव के हस्ते तथा भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुभाष कोटेचा के प्रमुख उपस्थिति में संपन्न किया । जिसमें प्रमुखता से समिति की प्रमुख माधुरी घोसेकर, एडवोकेट माधुरी हरडे, रजनी भोसले, वंदना रोटकर ,कल्पना चौहान रेखा वाणी, शिवसेना के सिद्धू कोमेजवार, कृष्णा भोसले,चेतन भोसले और सक्करदारा पुलिस स्टेशन के क्राइम ब्रांच के कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित थे। इसके पूर्व भी दक्षता समिति की महिलाओं ने जिसमें खासकर वंदना वनकर इन्होंने नेहरू नगर जोन के बगीचे में वृक्षारोपण किया पुलिस निरीक्षक माने ने सभी का आभार माना तथा इसी प्रकार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण के कार्यक्रम लेने के लिए प्रेरित किया । संचालन सक्करदारा पुलिस स्टेशन के खुपिया विभाग के कर्मचारी मधुकर टूले ने संचालन किया तथा सभी का आभार माना।
धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *