नागपुर: राष्ट्रीय महिला जागृति मंच, महाराष्ट्र की नागपुर इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को शीतला माता मंदिर , नागपुर के पास की झोपड़पट्टी में साड़ी , सलवार-कुर्ता , पेंट-शर्ट, बच्चों के कपड़े व ड्रॉइंग – कॉपी, पेंसिल व रबर के सेट (करीब 100 बुक ) का वितरण किया गया। महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक धारणा अवस्थी जी ने वहाँ के निवासियों को बच्चों की परवरिश सही तरीके से व संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। जिला सलाहकार गौरी कनोजे जी ने कोरोना काल मे बच्चों को सही ढंग से बचाव की तकनीक समझाई। जिला मंत्री निशा शुक्ला जी की तरफ से ड्राइंग बुक का सेट लाया गया था। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री भावना सिरोटिया जी, जिला मंत्री निशा शुक्ला जी, जिला मंत्री सुनीता मांजरे जी , अपेक्षा वाघमारे जी उपस्थित रही। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी ने टीम को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामना दी व भावी पीढ़ी को संस्कारक्षम बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम लिए जाने पर टीम को शाबासी दी।
Related Posts
