नागपुर. पूर्व नागपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रभाग 24 के नगरसेवक व पूर्व सभापति स्थाई समिति को हर वर्ष की तरह प्रभाग की सभी महिलाओं ने राखी बांधी। सभी बहनो को उपहार भेट दिया गया।सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था। इस अनूठे कार्य को अंजाम देने जे लिए पिछले एक महीने से तैयारी जोर शोर से चालू है।

इस कार्य हेतु प्रदीप पोहाणे मित्र परिवार का हर सदस्य ने अपना अपना काम किया। इस अवसर पर भाजपा वार्ड अध्यक्ष शंकर गौर , महामंत्री संदीप दखनकर, प्रतिक वैद्य, चंद्रमणि नाईक, अमन नागपुरे ,रजत काटे ,शंकर भुरे, श्याम कुर्वे मास्टर, प्रदीप भाऊ वानखेडे, गजानन भाऊ देशलहरे, विष्णू चचाणे,चंदू भाऊ उमरेडकर,मुकेश ठाकुर,नंदू अहिर,अजय तरोडकर,राकेश पाटील,ईराना भाई आदि ने सहकार्य किया।
Post Views: 2,649