नागपुर:- कोरोना के संकट में किसानों ने बडे बैलों का पोला सादगी के साथ मनाया. पोले के दूसरे दिन आनेवाले ताना पोला बच्चें कंपनीयों के लिए उत्साह का पर्व होता है. परंतु महामारी के चलते बच्चों की खुशीयो तथा उत्साह पर पानी फेर दिया है. बच्चें स्वयं की खुशीयों को मन में ही दबाकर बैठे हुए थे. लेकिन कुछ बच्चों ने खुद ही अपने बैलों की जोड़ी को सजाकर उत्साह के साथ पोला पर्व मनाया।
बच्चें कंपनीयों ने परिवार के साथ हनुमान मंदिर पहुचकर बैल की पूजा कर वापस लौट आये परंतु हर वर्ष की तरह उनके चेहरे में वह खुशीयां दिखाई नही दे रही थी वही कुछ परिवार में घर के पूजाघर में काठ के बैल को रखकर सादगी से पूजा की. आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी ने बच्चों को शिक्षा सामग्री भेट स्वरूप दी और उनके साथ कुछ समय बिताया।
विरास सोंदिया, गणेश सोंदिया, सार्थक मेश्राम, अंश अनिल मिश्रा, वासु पांडे, निखिल नेवारे आदि बच्चों के साथ ज्योति द्विवेदी ने ताना पोला मनाया।