नागपुर के 125 चौराहों पर गूंजेगा ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा…’
नागपूर समाचार : देश की आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस और “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा’ गीत के रचनाकार श्यामलाल गुप्ता की 125वीं जयंती पर 17 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे शहर के 125 चौराहों पर झंडा गीत गूंजेगा। संविधान चौक में शहर का मुख्य समारोह होगा।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत, क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे। महापौर दयाशंकर तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा। महानगरपालिका, खादी ग्रामोद्योग आयोग तथा खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में देशभक्ति को जगाने वाले अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इन चौराहों पर होंगे कार्यक्रम
टेलीफोन एक्सचेंज चौक, डिप्टी सिग्नल चौक, लता मंगेशकर गार्डन चौक, कलमना गांव चौक, भरतवाड़ा चौक, कामगार नगर चौक, टीपू सुलतान चौक, कपिल नगर चौक, दुर्गामाता मंदिर चौक, टेका नाका कामठी रोड, अवस्थी नगर चौक, अशोक नगर चौक, सावरकर नगर चौक, शारदा चौक, तुकड़ोजी पुतला चौक, टीवी टाॅवर चौक, नंगा पुतला चौक, रामनगर चौक, शिवनगांव बस स्टैंड, शीतला माता चौक, उमरेड रोड, जयताला चौक, बसवेश्वर चौक, संविधान चौक, अशोक चौक, घाट रोड, मानस चौक, बर्डी, मानेवाड़ा चौक, दीक्षाभूमि चौक, अजनी चौक, रहाटे चौक, जनता चौक, कांग्रेस नगर चौक, सोमलवाड़ा चौक, एयर पोर्ट चौक, छत्रपति चौक, लक्ष्मी नगर चौक, खामला चौक, जयताला चौक, त्रिमूर्ति नगर चौक, पांढराबोड़ी चौक, प्रताप नगर चौक, अभ्यंकर नगर चौक, माटे चौक, श्रद्धानंद पेठ चौक, सुभाष नगर टी प्वाइंट चौक, ट्रैफिक वार्ड चौक, शंकर नगर चौक, रामनगर चौक, बजाज नगर चौक, पंचशील चौक, झांसी रानी चौक, वेरायटी चौक, जीरो माइल चौक, आरबीआई चौक, संविधान चौक, महाराजबाग चौक, पत्रकार कॉलोनी वीएचए चौक, मुंजे चौक, लॉ कॉलेज चौक, कॉफी हाउस चौक, लक्ष्मी भवन चौक, जीपीओ चौक, भोले पेट्रोल पंप चौक, रवि नगर चौक, विधान भवन चौक, आकाशवाणी चौक, एलएडी. कॉलेज चौक आदि चौराहों पर सामूहिक झंडा गीत गायन किया जाएगा। शहर के विविध सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक, श्रमिक संगठनों का सहयोग रहेगा।