पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन एवं रोजगार प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार
नागपुर समाचार : आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, भंडारा, चंदनाचा दरवड़ एलुमनी एसोसिएशन, करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में एवं कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. चंदनसिंह रोटेले के नेतृत्व तथा कार्यकारी प्राचार्या डॉ. सरला शनवारे के मार्गदर्शन में एलुमनी मीट तथा फेलिसिटेशन सेरेमनी ऑफ इंप्लॉयड स्टूडेंट कार्यक्रम का आयोजन 7 अक्टूबर 2021 को सुबह 11 बजे आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, भंडारा के सेमिनार हॉल में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, भंडारा के अध्यक्ष डॉ.चंदनसिंह रोटेले ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, भंडारा के सचिव केडरॉक कल्चरल फाउंडेशन, नागपुर के अध्यक्ष श्री केदारसिंह रोटेले। मुख्य अतिथि के रूप में इन्फोसिस बायोगैस प्रोजेक्ट, युवा रूरल असोसिएशन, रामटेक के रीजन हेड, श्री अर्जित शुक्ला, जिला सामान्य रुग्णालय,भंडारा के स्वास्थ्य समिति के सदस्य श्री मोइन शेख तथा मुख्य अतिथि के रूप में आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, भंडारा की कार्यकारी प्राचार्या डॉ.सरला शनवारे, चंदनाचा दरवड़ एलुमनी एसोसिएशन के प्रमुख डॉ. इलियास जी. बेपारी, करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख डॉ.नंदकिशोर भगत, डॉ.हेमंत देशमुख, डॉ. नरेश कोलते उपस्थिति थीं।
कार्यक्रम में वर्ष 2017 से 2021 तक के पूर्व विद्यार्थी एवं सरकारी, गैरसरकारी विभाग व संस्थाओं (NGOs) में कार्यरत पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों ने महाविद्यालय को सोलार एनर्जी का सम्पूर्ण सिस्टम भेंट किया। इस दौरान पेट उत्तीर्ण तथा मेरिट विद्यार्थियों का सत्कार तथा सभी रोजगार प्राप्त,उपलब्धि हासिल पूर्व विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विद्यार्थिनी जयश्री बिसने ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ.नंदकिशोर भगत ने किया।