राज्य सरकार विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड कर रही है
नागपूर समाचार : हाल ही में ली गई स्वास्थ्यसेवक परीक्षा में फिर एक बार भ्रष्टाचार सामने आया है. पर्चा समय पर नहीं पहुंचा है. अनेक परीक्षार्थियों को हॉल टिकट नहीं मिला, पर्चे सीलपैक नहीं रखे गए, कक्षा में अनेक परीक्षार्थियों के सीट नंबर नहीं नजर आए ऐसी अनेक शिकायते मिली है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुणे और अन्या परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों से पर्चा का समय बढाने की मांग कर अनेक जगहों पर प्रदर्शन किया था.
राज्य सरकार विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड कर रही है. लगातार वहीं गलतियां कर विद्यार्थियों को परेशान किया जा रहा है. राज्य सरकार के इस घोर लापरवाही को देखते हुए भारतीय जनता मोर्चा ने सोमवार को मेडिकल चौक में प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के इस्तीफे की मांग की.
इस समय भाजयुमो शहर अध्यक्ष पारेंद्र (विक्की) पटले ने टोपे इस्तीफे दें अन्यथा उन्हें शहर में आने नहीं देने की चेतावनी दी. आंदोलन में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री शिवणी दाणी वखरे, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष वामन तुर्के, भाजयुमो प्रदेश सचिव राहुल खंगार, भायजुमो शहर महामंत्री सचिन करारे, भाजयुमो शहर महामंत्री दिपांशु लिंगायत, भाजयुमो शहर महामंत्री अमोल तिडके, भाजयुमो शहर संपर्क मंत्री मनीष मेश्राम, मंडल अघ्यक्ष अमर धरमारे, सन्नी राऊत, बादल राऊत, शेखर कुर्यवंशी, पंकज सोनकर समेत पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.