स्वास्थ्य के प्रति रहे सजग : डॉ. श्रद्धा
नागपुर समाचार : दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय नागपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ‘मिशन युवा स्वास्थ्य’ कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय छात्राओं के लिए कोविड – 19 विशेष टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया. जिसमे छात्राओं ने बढ़ चढ़ के सहभाग लिया।
इसके अंतर्गत सभी छात्राओं ने अपने परिवार व घरों के आस पास के लोगों से व्यक्तिगत संपर्क किया, उनके टीकाकरण की जानकारी ली गयी, दुसरा डोज समय पर लेने की सलाह दी और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्रद्धा अनिलकुमार ने की। प्राचार्या ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ तनुजा राजपूत और डॉ ऋतु तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापिकाओ, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्राओ ने सहभाग लिया।