आँखों के शिबिर में 360 मरीजों ने लाभ लिया
नागपूर समाचार : महत्तरा मनोहर श्री जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मनोहर जैन धर्मार्थ दवाखाना मिनी माता नगर मे भव्य आंखों का शिविर जांच एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम किया गया।
जिसमें 360 लोगों ने लाभ लिया इस कार्यक्रम में प्रमुखता से वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष हस्तीमल कटारियाओसवाल पंचायती के अध्यक्ष सुभाष कोटेचा, दवाखाने के अध्यक्ष दिनेश बेताला, सेक्रेटरी संजय कोठारी, देशपांडे लेआउट समिति के अध्यक्ष विनोद कोचर एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कोठारी उपस्थित थे।
आँखों की जांच हेतु आयुर्वेदिक कॉलेज सक्करदारा के डॉक्टरों ने अपना सहयोग दिया। संपूर्ण कार्यक्रम हेतु आर्थिक सहयोग शांतिलाल ललित अनिल कोठारी परिवार की ओर से था।
दिनेश बेताला ने अपने वक्तव्य में कहा कि, जिन मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाना हो उनके ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। आगे भी इस प्रकार के शिविर लगाकर मानव सेवा की हमारी भावना हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में दवाखाने के सभी ट्रस्टी एवं सदस्यों ने अथक प्रयास किए कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सचिव संजय कोठारी ने किया।