- Breaking News, नागपुर समाचार, संत्रानगरी

वाडी समाचार : छट पूजा पर्व संदर्भ मे वाडी पुलीस स्टेशन मे आयोजको से चर्चा सम्पन्न

कोरोना नियम पालन,भीड पर रखे नियंत्रण – थानेदार ललिता तोडासे

वाडी समाचार : वाडी (सं) उत्तर भारतीय का महत्वपूर्ण समझे जाने वाला छट पूजा पर्व के संदर्भ मे वाडी पुलीस प्रशासन दवारा पुलीस निरीक्षिका ललिता तोडासे ने छट पूजा आयोजको को निमंत्रित कर सोमवार को एक सभा का आयोजन किया था.

वाडी क्षेत्र मे बडी संख्या मे उत्तर भारतीय परिवार निवास करते है तथा 4 दिवसीय छट पूजा पर्व उत्साह से मनाते है. वाडी,वदधामना, आठवा मैल, हरिओम सोसायटी, नवणीतनगर, वसंत विहार, रघुपती नगर, इंद्रायणी नगर में छट पूजा का आयोजन किये जाणे की जाणकारी उत्तर भारतीय पदाधिकारी व आयोजक उत्तर भारतीय सभा वाडी शाखा के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मानसिंह ठाकूर, मनोज सिंह, विजय मिश्रा, कपिल यादव, कुंदन यादव, अरुण त्रिपाठी, बिनदेश्वरी शर्मा, अनुज सिंह ने पुलीस निरीक्षिका ललिता तोडासे को 2 दिवसीय कार्यक्रम व पूजा सम्बधित जाणकारी दी गई.

पूर्ण जाणकारी प्राप्ती व चर्चा उपरांत पुलीस निरीक्षिका ललिता तोडासे ने सूचना व निर्देश उपस्थित पदाधिकारीयो को काहा की कोरोना महामारी, प्रतिबंधनात्मक उपाय, शासकीय निर्देश को ध्यान मे रखते हुये यह उत्सव शांती, सरल तरिके से मनाये. बडी संख्या मे भाविको की भीड एकत्रित ना हो इसका प्रमुखता से ख्याल रखे. पूजा स्थल पर छोटे बालक, बुजुर्ग नागरिक को की संभवता उपस्थिती टाले.

मास्क व दुरी, सॅनिटायझर की व्यवस्था सुरक्षा हेतू सुविधा उपलब्ध रखे, डी जे वाद्य का प्रयोग से बचे. कृत्रिम तालाब की निर्मिती व व्यवस्था कर छट पूजा पर्व उत्साह व आनंद से मनाकर पुलीस विभाग को सहकार्य करणे का उनहोणे आवहान किया उपस्थित पदाधिकारी व आयोजको ने प्रदप्त सुचनाये व कोरोना के नियमो का पालन कर छट पूजा पर्व मनाने का सभा मे चर्चा उपरांत मान्य किया. पुलीस निरीक्षिका ललिता तोडासे ने सभा मे उपस्थित हुये सभी का आभार व्यक्त कर सहकार्य का भरोसा दिलाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *