दमकल की 4 गाड़ियों की मदद से बुझाई आग
नागपुर समाचार : मंगलवार की रात करीब 23.50 बजे मानेवाड़ा-बेसा रोड पर स्थित हैप्पी फुड, बेकरी इमारत में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया.
आग लगी देख परिसर में खलबली मच गयी. आग लगने की जानकारी दमकल को दी गई. दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जबकि लाखों की सामग्री जल कर खाक हो गया.
हैप्पी फुड में लगी आग तेजी से फैली. बेकरी समेत ऊपर के 2 फ्लैट में आग पहुंच गई. बेकरी में रखे करीब 6 सिलेंडरों को समय रहते बाहर निकाला गया. इससे बड़ी अनहोनी टल गयी. बेकरी का लाखों रुपयों का नुक़सान होने की जानकारी है.