वीएसएसएस महिला टीम ने मनाई गुरुनानक जयंती
नागपुर समाचार : गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में विश्व सिंधी से सेवा संगम महाराष्ट्र महिला टीम और युवा टीम ने क्वेटा कालोनी स्थित दादी ईश्वरी दरबार मे सबेरे जाकर गुरुनानक जयंती और प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि विजू महाराज द्वारा देवउठनी ग्यारस पर सत्संग कीर्तन किया गया, गुरु महाराज की अमृत वाणी से सभी मंत्रमुग्ध हुए।
वीएसएसएस महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार, कार्याध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी, सचिव विद्या बाखरू, युवा टीम अध्यक्ष रीत रूपानी, महासचिव शिल्पा तलरेजा सहित सुनीता बजाज,
दिव्या जसूजा, मुस्कान थारवानी, रश्मि मोहनानी ने गुरु ग्रंथ साहिब पर माथा टेककर पठन और पूजा अर्चना की। कीर्तन के पश्चात लंगर की व्यवस्था की गई थी, सुबह से ही दरबार मे श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ था। सतनाम वाहे गुरु की गूंज से आध्यत्मिक माहौल रहा।