प्राचीन धराेहरों के संवर्धन के लिए जनजागृति करें
नागपुर समाचार : 19 से 21 नवंबर को ‘ विश्व धरोहर सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है। युवाओं में देश की प्राचीन धरोहरों के प्रति जनजागृति करना व सभी धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन करने की प्रतिज्ञा दिलाना सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है। प्राचीन धरोहरों के बारे में बड़े प्रमाण में जनजागृति के लिए विविध उपक्रम चलाने के निर्देश जिलाधिकारी आर. विमला ने संबंधित एजेंसियों को दिए। आजादी के अमृत महोत्सव व विश्व धरोहर दिन पर जिलाधिकारी मोमिनपुरा के हथकरघा केंद्र व मध्यवर्ती संग्रहालय पहुंची।
महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के उपसंचालक प्रशांत सवाई, मध्यवर्ती संग्रहालय के अभिरक्षक जया वाहाने, सहायक अभिरक्षक विनायक निपटूरकर, चित्रकार सुचेंद्र मंडपे आदि उपस्थित थे। जिलाधीश ने मोमिनपुरा के हथकरघा केंद्र के हस्तनिर्मित उत्पादों की जानकारी ली। मध्यवर्ती संग्रहालय के पशु- पक्षी, हस्तशिल्प, शिल्प, प्राचीन शस्त्र, पुरातत्व, आदिवासी, अस्थाई चित्रकला का निरीक्षण किया।