नागपुर में नहीं होगा 7 दिसंबर को अधिवेशन, सचिवालय भी नहीं होगा शुरु
नागपुर समाचार : लगभग तय हो गया कि नागपुर में 7 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन शुरू नहीं होगा। महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय ने अपने 6 अक्टूबर के परिपत्रक पर रोक लगा दी है, जिसमें कहा गया था कि 25 नवंबर से नागपुर विधानभवन में सचिवालय का कामकाज शुरू होगा।
नए परिपत्रक में विधानमंडल सचिवालय ने कहा कि 25 नवंबर से नागपुर विधानभवन में कामकाज शुरू होना संभव नहीं है। इसलिए 25 नवंबर से नागपुर विधानभवन के पते पर भेजे जाने वाले कागजात या पत्र अब मुंबई के पते पर भेजें। सचिवालय के इस परिपत्रक से स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल 7 दिसंबर से नागपुर में शीतसत्र शुरू नहीं में होगा।
इस बीच, जिला प्रशासन ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विधानमंडल के नागपुर अधिवेशन में अस्थायी पदों की भर्ती के लिए होने वाले साक्षात्कारों को भी आगे बढ़ा दिया है। आगे की तिथि जल्द घोषित करने की जानकारी जिलाधिकारी विमला.आर ने दी है। आगामी बुधवार 24 नवंबर को मुंबई में विधानमंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक होगी। बैठक में तय किया जाएगा कि अधिवेशन मुंबई में होगा या नागपुर में और कब।