19 वर्षीय युवती के फर्जी सामूहिक दुष्कर्म की कहानी
नागपूर समाचार : नागपुर में एक 19 वर्षीय युवती ने अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत नागपुर पुलिस को दी और पुलिस ने कलमना थाने में FIR दर्ज भी की। लेकिन अगले 6 घंटे में ही यह पूरा मामला फर्जी निकला। नागपुर पुलिस ने लड़की की निशानदेही पर नागपुर के तकरीबन 100 सीसीटीवी कैमरे और 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को आरोपियों की तलाश में लगा दिया लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया वैसे-वैसे पता चला कि लड़की ने झूठी सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बता की लड़की खुद सुबह 9 बजे बर्डी के मेन रोड पर उतरी कुछ देर यही घूमने के बाद चिखली एरिया में गयी और अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की झूठी शिकायत थाने में दर्ज करवाई। लेकिन 19 वर्षीय युवती के मेडिकल रिपोर्ट और बाकि जानकारी के आधार पर ये निश्चित हुआ की कुछ हुआ ही नहीं। युवती ने घर के व्यक्तिगत कारणो से इस तरह की कहानी बनायीं और पुलिस के साथ-साथ घर वालो को भी गुमराह किया।