बीमाकर्मीयो ने प्रदर्शन किया, बॅंक हडताल को समर्थन
नागपूर समाचार : भारतीय जीवन बिमा निगम कि प्रमुख संघठन नागपूर डिवीजनल एल आय सी एम्पलाईज यूनियन ने आज बॅंक कर्मचारीयों कि दो दिवसीय हडताल को समर्थन देते हुये जीवन बिमा मुख्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया.
सभा को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय जीवन बिमा कर्मचारी असोसिएशन के उपाध्यक्ष काॅ अनिल ढोकपांडे ने केंद्र सरकार कि आर्थिक व मजदूर विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की.
नागपूर मंडल संघठन के महासचिव वाय आर राव उपस्थित थे. सभा मे बीमाकर्मी भारी संख्या में उपस्थित हुये. सफलता हेतू शिवा निमजे, अभय पाटणे, विवेक जोशी, नरेश अडचुले, अभय पांडे, हिना जीभकाटे, संदीप लातूरकर, ओंकार येवलेकर आदी बीमाकर्मीयोने सहयोग दिया.