मंदिर मे सिगड़ी से गरम वातावरण करके की जा रही ईश्वरीय सेवाये
नागपुर समाचार : शहर का तापमान कम होने पर कोहरा और शीतल की सरदी पर ठंड हवा के वातावरण पर मंदिरों में ठाकुरजी की ऊनी पोशाख ओढाकर सेवाएं की जा रही है।
श्री गणेश मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, वेंकटेश देवस्थान, द्वारकाधीश देवस्थान, नरसिंग मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, श्यामधाम मंदिर, रामदेव बाबा आदि मंदिरों मे ठाकुरजी के समक्ष गरम पकवांन और प्रसाद के भोग अर्पित किए जा रहे हैं।
साथ ही नववर्ष के पूर्वागमन पर प्रार्थना, पूजा, अर्चना, आरती के मौके पर सावधानी व प्रोटोकॉल से प्रशासन के निर्देशो के अनुसार पालन किया जा रहा है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर मास्क पहन कर प्रवेश करने के बोर्ड भी लगाए गए हैं।