राकांपा नागपुर शहर युवती अध्यक्ष पूनम रेवतकर ने ‘कोविड अनाथों’ को स्कूल सामग्री बांटी
नागपुर समाचार : राकांपा कार्यालय गणेशपेठ में 29 दिसम्बर को युवती महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सक्षणाताई सलगर के निर्देश पर शरदचंद्र पवार के जन्म दिवस के अवसर पर अनाथों एवं अन्य अनाथों को विद्यालय सामग्री एवं बिस्किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राकांपा नागपुर शहर युवती अध्यक्ष पूनम रेवतकर के साथ राकांपा पदाधिकारी बबीता मांडवकर, निकिता भोयर, धनश्री बावने, सुनीता शेंद्रे, पल्लवी गोलैत, मोना पाटिल, नूतन रेवतकर, प्रभुदास तायवड़े, श्याम पांडे आदि उपस्थित थे