सिंधु युवा फोर्स के कार्य सराहनीय : फडणवीस
नागपुर समाचार : शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स, नागपुर महानगर पालिका एवं नागपुर मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन संत सतरामदास धर्मशाला (समाधी साहिब) जरीपटका में किया गया।
शिविर में 1086 लोगों ने रक्तदान कर इतिहास रचा। शिविर का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते द्वीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर किया।
प्रमुख अतिथि के रूप में मनपा स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, नगरसेवक वीरेंद्र कुकरेजा, डाक्टर चंद्रशेखर पाखमोड़े, अधिवक्ता श्याम देवानी, पुर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रशांत वैद्य मंचासीन रहे। संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी के नेतृत्व एवं सदस्यों द्वारा पिछले 25 दिनों से जरीपटका एवं आसपास के क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर नये रक्तदाताओं को जोड़ने का जो कार्य किया गया वो मेहनत रंग लाई। शिविर में 174 महिलाओं का रक्तदान करने में सहयोग रहा।
शिविर स्थल पर साईं केशवदास जग्यासी, भाई फकीरा, श्रंगी महाराज, पूर्व आमदार डा. मिलिंद माने, पुर्व नगरसेवक सुरेश जग्यासी, घनश्यामदास कुकरेजा, डाक्टर श्याम केवलरामानी, मुरली केवलरामानी, शंकर भोजवानी, जय सहजरामानी, नरेश खुशालानी, सोनु केवलरामानी, रोहित यादव, राजकुमार इसरानी, महेश साधवानी, आशिष तारवानी, पंजु तोतवानी, मुरली वाधवानी, डा. संजय पंजवानी, एड अनील मुलचंदानी, एड राजेश बचवानी, श्रीचंद दासवानी ने भेंट दी।
शिविर सफल बनाने के लिए ज्योती सचदेव, प्रिया केवलरामानी, अनीता खुशालानी, कनिका लालवानी, शोभा आनंदानी, काजल हेमराजानी, पिंकी जयसिंघानी, मनिका चौधरी,मीरा हासनानी, रिचा आहुजा, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी,जीतु लालवानी, मयुर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, धवल विधानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, नंदलाल वासवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उतवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट ने प्रयास किया।