15 नये सदस्यों को दिलाई पद की शपथ
नागपूर समाचार : जेसीआई नागपुर फार्मा का 11वां फाउंडेशन समारोह व नई टीम को स्थापना कार्यक्रम हाल ही मनाया गया. गुरु नानक कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अभय इत्तद्वार प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्रशिक्षक, प्रेरक वक्ता जिचकार प्रमुख वक्ता थे. जोन 9 उपाध्यक्ष डॉ. दीपिका चंडोक आस्थापना अधिकारी थे. जेसीआई नागपुर फार्मा जेसीआई इंडिया मधील ‘प्लेटिनम स्टार चैप्टर’ में से एक है.
नवनिर्वाचित गवर्निंग बोर्ड सदस्यों में अध्यक्ष रितेश रामानी, आईपीपी मनोज अग्रवाल, सचिव जेसीपी प्रेम मूंदड़ा, रितेश मिश्रा, वरुण रुघानी, रोहित लखानी, दर्शन थारवानी, वीपी बिजनेस सचिन आसनानी, वीपी कम्युनिटी यागनिक पटेल, निखिल चावला, आशीष तिवारी, चिराग हरवानी, जश ठक्कर, जयेश भोजवानी, रितेश गुप्ता, रवि आहूजा,
अमोघ देशपांडे, प्रदीप करिंरा, रीना साहू, मीनल माधन, मान्या अग्रवाल, धैर्य विजय यादव का समावेश है. इत्तद्वार ने कहा कि जेसीआई नागपुर फार्मा समाज के कल्याण और सदस्यों के वैयक्तिक विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्य करती है. 15 नये सदस्यों में जगदीश गंबानी, विजय लालवानी सहित अन्य ने शपथ ली.