फुटाला तालाब परिसर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर अब तालाब की बढ़ाएगा शोभा
नागपूर समाचार : शहर के फुटाला तालाब परिसर में सौंदर्गीकरण का कार्य किया जा रहा है. यहां पर भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर अब तालाब की शोभा बढ़ाएगा. आज सुबह महानगर पालिका और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में इसे स्थापित करने का कार्य किया गया.