नागपुर मे कबाड़ी वाला 20 रुपये में बेच रहा था सैकड़ों आधार कार्ड
नागपूर समाचार : आज देश में आधार कार्ड का क्या महत्त्व है, ये आप हम बहुत ही अच्छी तरह से जानते है, किसी भी योजना के लिए या नागरिकता तक की पहचान इसी आधार कार्ड से होती है, लेकिन नागपुर में ये आधार कार्ड 20 रुपये में बेचे जा रहे है, वो भी एक कबाड़ी वाले के पास से, जी ये सुनने में ज़रा अजीब लगता है लेकिन यही सच है, इस तरह से आधार कार्ड मिलने के बाद हड़कंप मच गया है अब नागपुर पुलिस इस पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
दरअसल ये घटना नागपुर शहर के जरीपटका की है जहा ये कबाड़ का सामान बेचने वाले के पास बड़ी संख्या में आधार कार्ड मिले हैं, ये मामला प्रभात अग्रवाल और उसके दोस्तों द्वारा सामने लाया गया, इसका बाकायदा वीडियो भी बनाया गया और पुलिस को सबूत के तौर पर भी दिया गया, जिसमे पता चला की ये कबाड़ की दुकान चलाने वाला व्यक्ति इस आधार कार्ड को 20 रुपये में उन्ही लोगो को कॉल करके बेच रहा था जिसका ये कार्ड है, ऐसे कई कार्ड उसने लोगो को बेच भी दिए लेकिन पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान 90 आधार कार्ड जब्त किया है।
जरीपटका थाने के पुलिस उपनिरीक्षक एम जी नाइकवाड़े ने बताया की ये कार्ड असली नज़र आ रहे है और कबाड़ी वाला इसे लोगो को बेच रहा है, अभी ये आधार कार्ड इस कबाड़ी के पास कैसे आये, ये जांच की जा रही है, लेकिन ये मामला काफी गंभीर और और हम गंभीरता से इसकी जांच कर रहे है, फ़िलहाल 2 लोगो को हिरासत में लिया है।