नागपुर:-भारत देश एवं महाराष्ट्र राज्य के दूसरे और विदर्भ के एकमात्र पहले ६२ साल पुराने श्री संत निवृत्ति नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
नागपुर ओमनगर सक्करदारा दिनांक ०२/०४/२०२२ हिन्दू नववर्ष गुढीपड़वा चैत्र नवरात्र चंद्र दर्शन १९४४ के पावन दिवस पर ६२ साल पुराने और पूरे महाराष्ट्र के अलावा भारत देश में दूसरा और विदर्भ में एक मात्र पहला जागृति मूर्ति स्थापित श्री संत निवृत्ति नाथ मंदिर हनुमान देवस्थान पंच कमेटी ओमनगर सक्करदारा चौक नागपुर में जीणोद्धार भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में मा.गुरूवर्य श्री ह.भ.प.अनिल महाराज अहेर, मा.विधायक मोहन भाऊ मते मा., विधायक एडवोकेट अभिजीत वंजारी, पूर्व विधायक मा.सुधाकर कोहडे, मा.नगर सेविका एवं महिला बाल विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती दिव्या धुरडे,मनपा में विरोधी पक्ष नेता मा.तान्हा जी वनवे, पूर्व उप महापौर मा.शेखर सावरबांधे ,मा.नगर सेवक संजय माकडकर,पूर्व नगर सेवक मा.प्रशांत धवड,राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र सचिव मा.गिरिष पांडव,सामाजिक कार्यकर्ता
मा.अरविंदकुमार रतूड़ी,मा. बवन राय मा.आशिष ढोक उपस्थित थे और उपस्थित सभी अतिथियों ने मंदिर जीर्णोद्धार में लगने वाले आर्थिक ख़र्चे के अलावा बाधकाम सामाग्री देने और पूरी तांत्रिक मदद करने की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया और सभी नागरिकों से अपील की कि इस नेक और पवित्र धार्मिक कार्य में आर्थिक और तांत्रिक मदद सहयोग समर्थन करने की कृपा करें और दूसरों को भी मदद करने हेतु जागरूक करें इस शुभ मौके पर श्री हनुमान देवस्थान पंच कमेटी श्री संत निवृत्ति नाथ मंदिर कमेटी मां वैष्णो देवी नवरात्र उत्सव समिति के सभी मान्यवर पदाधिकारी और क्षेत्र के सभी मान्यवर पुरुष महिलाओं सहित बच्चे उपस्थित थे।।