नागपुर:-आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था एव्ं सार्वजनिक श्रीराम जन्मोत्सव मण्डल की ओर से बेसा चौक, नागपुर मे रामनवमी का पावन पर्व मनाया गया। श्रीराम जी की आरती और पूजा के बाद भव्य महाप्रसाद का वितरण किया गया करीब पन्द्रह सौ लोगो ने प्रसाद का लाभ उठाया, और जय जय श्री राम का नारा लगाया।
आदर्श बहुउद्देशिय् शिक्षण संस्था द्वारा बच्चो और युवाओं को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के विषय में सिखाया गया और श्रीराम जी के गुणों को आत्मसात् करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम मे बेसा के सरपंच श्री सुरेंद्र बनाइत, पिपला के सरपंच श्री नरेश भोयर, सदस्य, दुकान दार, समाज सेवक प्रभाकर नवखरे,आदर्श आटो संघ के सभी सदस्य, डॉ. कविता परिहार, सुषमा पारकर, अनघा मेश्राम, सौ लता दिलीप इंगळे ग्रामपंचायत बेसा सदस्य व भाजपा महिला अध्यक्ष प्रशांत गायकवाड़, गौरव मिश्रा, ब्यूटी मिश्रा, ओम जैस्वाल, रामटेके दादा, काकड़े दादा, शुक्ला परिवार, काकड़े परिवार,संस्था के सभी पदाधिकारी एंव सदस्य आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन आर, पी, शर्मा, आदर्श द्विवेदी, प्रथिनव मेश्राम, परी मेश्राम, कोशिकी द्विवेदी इन्होंने किया।
सभी आम नागरिक ने आंनद लिया और सभी बच्चों ने जय जय श्री राम का नारा लगाया और महाप्रसाद का आनंद लिया। प्रसाद मे मसाला भात और बूंदी का वितरण किया गया। आदर्श बहुउद्देशिय् शिक्षण संस्था की सन्स्थापक् तथा सचिव श्रीमती ज्योती द्विवेदी इन्होंने सबका आभार व्यक्त किया।