सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं मानव सेवा के लिए सदा समर्पित सर्व मानव सेवा संघ कि, प्रधानमंत्री आवास योजना
नागपुर:- तरोड़ी शाखा ने राम जन्मोत्सव अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया , 2 वर्ष के बाद इस तरीके से त्योहार मनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ इस अवसर पर प्रमुखता से संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कोटेचा सरपंच बिड़गाव निकेश कातुरे, कार्यध्यक्ष केतन सेठिया, महामंत्री गणेश रेड्डी, राहुल केदार, मनोज बेताला ,ज्योति द्विवेदी, सागर बारड, महिला प्रमुख नम्रता बांडेबुच्चें तथा पुलिस उपनिरीक्षक वानखेड़े मैडम उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने श्री रामचंद्र जी के प्रतिमा की पूजाकी। तत्पश्चात कोटेचा ने कहा की रामचंद्र जी के आदर्श को अपने जीवन में उतारना ही सच्ची रामनवमी है अपने बच्चों को संस्कारित करे। ताकि वह दूसरे का आदर्श बने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीतम बोकड़े अक्षय बेलसारे प्रशांत बोरकर और शरद समरीत ,रविंद्र तायडे ,नब मन्ना संजय सिंह, नितिन बंड, शैलेश देशमुख,पारस पगाडे कंचन सातपडे,सोनू गोस्वामी,रजत पराते,अमित मरगडे, खुशाल, नागरीकर,संजय बेलसरे,विणा डोमडे ने अथक प्रयास किये । कार्यक्रम में सहयोग ग्रुप ,समांतर व्यापारी संघटना, प्रधानमंत्री आवास योजना मित्र परिवार ,स्वप्नापूर्ति सोसायटी ,धम्मदीप बुद्ध समिति शिव शक्ति ग्रुप, शिवराय ग्रुप, नवयुवक मित्र मंडल आदि ने सहयोग दिया कार्यक्रम का संचालन प्रीतम बोकड ने किया आभार प्रदूषण अक्षय बेलसारे ने किया।
Related Posts
