बेलिशॉप प्राचीन श्री शिव मंदिर में हुआ राम जानकी कल्याणाम् व पट्टाभिषेक
नागपुर समाचार : बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में राम जानकी विवाह संपन्न हुआ। रामनवमी के अवसर पर रामजी के जन्म का उत्सव मनाया जाता है। उसके पश्चात दूसरे दिन राम – जानकी विवाह व पट्टाभिषेक किया जाता है। इस अवसर पर वर पक्ष रामजी की ओर से पी. विजय कुमार, पी. उषा परिवार व वधु पक्ष सीताजी की ओर से जगदीश व चैताली सोनी परिवार ने शुभ लिया।
विवाह की शुरुवात नाग मंदिर से रामजी की अष्टधातु की डेढ़ फीट ऊंची अभिषेक विग्रह की बड़ी धूम धाम से बारात निकाली गई। मंदिर परिसर में जगदीश सोनी व चैताली सोनी ने बारात का स्वागत किया। तत्पश्चात विवाह की संपूर्ण विधि प. राजेश द्विवेदी व प. कृष्ण मुरली पांडेय ने संपन्न कराई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।नवरात्र उत्सव व रामनवमी उत्सव का समापन घट विसर्जन व महाप्रसाद वितरण से किया गया। हजारों भक्तो ने महाप्रसाद का लाभ लिया।
कार्यक्रम के सफलतार्थ वीरेंद्र झा, डॉ प्रवीण डबली, पी. सत्याराव, जुगलकिशोर शाहू, शरद शर्मा, उमेश चौकसे, भुवनलाल यादव, पी. विजयकुमार, पी. कन्याकुमारी, शशि यादव, रमा टीचर, चित्रा झा, सियाकली आंटी, प्रेमलाल यादव, के. गणेश, श्रीकांत रॉय, दीपांकर पॉल, रमेश पटनायक, अभय शर्मा, श्रवण शर्मा, विजय शर्मा, यशवंत नम्म्मी, सागर पिल्ले, सोनू सरेठा, देव भीसे, अमन शेंदे, राहुल गुंटलवार, उद्देश चंद्रवंशी, सौरभ धुरिया, शुभम धुरिया, मुकुल गौर, रोहन गौर, सुजल खोडे, गणेश गोंडाने(बाबू), सर्वजित्सिंग ग्रोवर, प्रदीप मलका, सोनू शर्मा, राकेश प्रतीक, विजय, विठ्ठल सहित युवा सदस्यों व श्रद्धालू अथक प्रयास कर रहे है।