हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिंरवी नगर में भव्य महाप्रसाद
नागपुर:- हिंरवी नगर में रामभक्त हनुमान जयंती बडे धूमधाम से मनाई गई। मनोज पालिवाल मित्र परिवार की ओर से हिरवी नगर के आम नागरिक को ने महाप्रसाद का लाभ लिया और करीब पांच हजार लोगो ने प्रसाद गृहण किया। महाप्रसाद में मसाला भात, बूंदी, जलेबी चना पानी और छाछ का वितरण किया गया।
रामभक्त हनुमान के नारे भी लगाये कार्यक्रम में, सेवा देने हेतु चांदनी हसानी परिवार, उज्ज्वला राऊत, आशा बोरकर, गौरी शर्मा, भूषण शेरेकर, प्रेम भाई, रोहित कनानी, राहुल पालीवाल, संजय वास्निक, अमित तल्हार, भारत हसानी, प्रकाश शर्मा, मुकेश जैन, पवन तिवारी, राहुल भोयर, आशीष जुनेजा, जयेश खिलानानी, संजय अवचट, केतन सेठिया, देव सेठिया, चंदा मानवटकर, नम्रता बाँडेबुचे, सीमा वास्निक, संजय अवचट्, आशीष मरजीवे, आशीष बाजपेयी, निलिमा उम्बरकर, राजू महाराज, सचिन चंदानखेडे, पटेल, सोनम गणेश, कविता अंबाडवार, विजय अग्रवाल, अनिल झोडे, JP शर्मा, आदर्श द्विवेदी आदि उपस्थित थे। आदर्श बहुद्देशिय शिक्षण संस्था की सचिव ज्योती द्विवेदी, सर्व मानव सेवा संघ के अध्यक्ष सुभाष कोटेचा, स्वच्छ भारत अभियान पूर्व नागपुर कि टीम, भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
अतिथि रूप मे पूर्व नागपुर के विधायक श्री. कृष्णा खोपडे, मनीषा धावड़े, महेंद्र राउत, आशीष धावड़े उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष मनोज पालीवाल, भूषण शेरेकर मित्र परिवार ने किया। मनोज पालीवाल ने सभी आये हुए अतिथि सेवा देने वाले और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।